4 Dec 2025
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
41 साल की उम्र में भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 3 दिसंबर को भारती और हर्ष ने शादी की 8वीं एनीवर्सरी सेलिब्रेट की.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
एनिवर्सरी के मौके पर ही भारती की गोद भराई की रस्म पूरी की गई, जिसमें टेलीविजन की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती की गोद भराई में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, फराह खान, रूबीना दिलैक, ईशा मालवीय, देबिना बनर्जी, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, जैस्मिन भसीन और अदा खान मस्ती करती दिखीं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
अभिनव शुक्ला, अली गोनी, एल्विश यादव, समर्थ जुरेल और रीम शेख भी भारती के बेबी शावर की रौनक बढ़ाती नजर आईं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ, भारती की खुशियों में शरीक हुईं. ब्लू गाउन में गिन्नी सादगी से दिल जीत ले गईं.
Video: Social Media
बेबी शावर के मौके पर भारती पति हर्ष और बेटे गोला के साथ चहकती दिखीं. कॉमेडियन ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
PHOTO: Screengrab
जिंदगी के खास मौके पर भारती सिंह पिंक कलर की गाउन पहने दिखीं. पिंक गाउन में भारती अपनों के बीच खुशी से चहकती नजर आईं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
गोद भराई में शामिल हुए लोगों के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो भारती की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
PHOTO: Social Media