गोला ने नन्हे भाई को गोद में लिया, खूब लुटाया प्यार, दोनों बेटों को देख इमोशनल हुईं भारती

26 DEC 2025

Photo: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह दो बेटों की मां बनकर बेहद खुश हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वो घर लौट चुकी हैं.

गोला ने काजू को पकड़ा

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen/

घर पर भारती दोनों बेटों संग लाइफ का खूबसूरत फेज जी रही हैं. गोला भी नन्हे भाई का साथ पाकर बेहद खुश है.

Photo: Screengrab

लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने दिखाया कैसे गोला ने पहली बार अपने छोटे भाई काजू को गोद में लिया. गोला काफी एक्साइटेड दिखा.

Photo: Screengrab

गोला काजू को गोद में लेकर चहकता दिखा. वो कहता हैं- ये मेरा भाई है. मेरी जान है. मेरा टुकड़ा है. फिर उसे प्यार करता है.

Photo: Instagram @lifeoflimbachyiaas

दोनों बेटों को यूं साथ में देख भारती इमोशनल हो जाती हैं. वो गोला को गाना गाने को कहती हैं.

Photo: Screengrab

गोला अपने क्यूट अंदाज में गाना गाता है. भारती गोला को पैंपर करती हैं. वो कहती हैं- ये कितना खुश है.

Photo: Instagram @lifeoflimbachyiaas

दोनों बेटों की मां बनकर भारती चहक रही हैं. लेकिन उनकी बेटी होने की चाहत अधूरी रह गई है. वो शिद्दत से बेटी चाहती थीं.

Photo: Screengrab

एक व्लॉग में वो इस बात को लेकर इमोशनल हुईं. उन्होंने रोते हुए कहा था कि हर्ष उनकी खातिर तीसरा बच्चा करने को तैयार है. हर्ष उनसे बेहद प्यार करता है.

Photo: Screengrab