डिलीवरी के 5 दिन बाद डिस्चार्ज हुईं भारती, हर्ष ने संभाला, नन्हे बेटे का होगा ग्रैंड वेलकम

24 DEC 2025

Photo: Screengrab

भारती सिंह ने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे को जन्म दिया था. मां बनने के 5 दिन बाद कॉमेडियन डिस्चार्ज हो चुकी हैं.

घर लौटीं भारती सिंह

Photo: Screengrab

अस्पताल से बाहर निकलते ही पैप्स ने भारती को घेर लिया. कॉमेडियन ने सभी का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.

Photo: Screengrab

भारती के साथ उनके पति हर्ष भी थे. वो पत्नी को संभालते हुए बाहर लाए. दोनों ने फैंस और पैप्स का शुक्रिया अदा किया.

Video: Social Media

भारती और हर्ष को पैप्स ने बेटा होने की बधाई दी. भारती ने कहा- आप सभी का प्यार भरी बधाई के लिए दिल से शुक्रिया.

Photo: Screengrab

कपल ने काजू का हेल्थ अपडेट भी किया. हर्ष कहते हैं- उनका बेटा ठीक है. भारती बोलीं- काजू को घर लेकर जा रहे हैं. जल्द उसका चेहरा दिखाएंगे.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

पेरेंट्स बनने की खुशी उनके चेहरे पर साथ दिखी. भारती मैक्सी ड्रेस में नजर आईं. मां बनने का ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिखा.

Photo: Screengrab

भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बेटी की पहली झलक दिखाई थी. वो डिलीवरी के 2 दिन बाद बेटे से मिली थीं. बेटे को देख वो रो पड़ी थीं.

Photo: Screengrab

कॉमेडियन डिलीवरी के बाद भी काम कर रही हैं. भारती अस्पताल के बेड से व्लॉगिंग करती नजर आईं. जल्द वो लाफ्टर शेफ के सेट पर भी लौटेंगी.

Photo: Screengrab