भारती सिंह की पूरी हुई मुराद, बेटी को दिया जन्म? बोलीं- हां, बच्चा हो गया

15 DEC 2025

Photo: Yogen Shah

क्या सच में, भारती सिंह की डिलीवरी हो गई है? उन्होंने खुद बताया कि उन्हें बेटी हुई है. लेकिन कैसे? वो तो अभी प्रेग्नेंट हैं!

भारती को हुई बेटी?

Photo: Yogen Shah

अरे चौंकिए मत, भारती की डिलीवरी अभी नहीं हुई है, बेटी के जन्म की बात तो उन्होंने पैप्स से एक फन बैंटर के दौरान कही. 

Photo: Yogen Shah

दरअसल, भारती अक्सर पैपराजी से मस्ती-मजाक की बातचीत करती रहती हैं. ऐसे ही एक मजेदार मोमेंट में कॉमेडियन ने कहा कि उनकी डिलीवरी हो गई है. उन्हें बेटी हुई है. 

Photo: Yogen Shah

भारती को पैप्स ने लाफ्टर शेफ शो के सेट पर स्पॉट किया, जहां वो ऑरेंज गाउन में काफी सुंदर लगीं. यहां उन्होंने अपने ही अंदाज में पैप्स का खिंचाई कर दी. 

Photo: Yogen Shah

भारती से जब पैप्स ने कहा कि- गोली कब तक आ रही है? तो कॉमेडियन ने कहा- तेरे मुंह में घी-शक्कर. फिर एक कैमरापर्सन की ओर इशारा कर बोलीं- हो गया ना बच्चा. 

Photo: Yogen Shah

हां बेटी हुई है. ये देखो. आजा मेरी गोद में. इधर आ मम्मा के पास. आज सच में मेरा बेबी हो गया है. ठीक है. भारती की बातें सुन सभी हंसने लगते हैं.

Photo: Yogen Shah

भारती 41 साल की हैं, उनका एक बेटा है- लक्ष्य यानी गोला. अब वो अपने दूसरे बच्चे के वेलकम की तैयारी में हैं. कॉमेडियन बता चुकी हैं कि उन्हें बेटी की आस है. 

Photo: Yogen Shah