भारती ने दूसरे बच्चे के लिए की शॉपिंग, हुईं इमोशनल, बेटे से गले लग रोईं

17 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो आने वाले नन्हे मेहमान के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसलिए उन्होंने छोटे बेबी के लिए शॉपिंग भी शुरू कर दी है. 

 भारती सिंह ने बेबी के लिए की शॉपिंग

PHOTO: Screengrab

भारती ने नए व्लॉग में बताया कि वो नहीं जानती हैं कि लड़का होगा या लड़की. इसिलए Unisex शॉपिंग कर रही हैं. ताकि जो भी हो, उनकी खरीददारी बच्चे के काम आए.

PHOTO: Screengrab

बच्चे के लिए शॉपिंग करते हुए वो भावुक भी हो गईं. उन्हें अपने बेटे गोला की टेंशन सता रही है. वो कहती हैं कि दूसरा बेबी आएगा, तो सब उस पर ध्यान देंगे. गोला को कैसा फील होगा. 

PHOTO: Screengrab

भारती के शब्द बता रहे हैं कि हर मां के लिए उसका पहला बच्चा कितना प्यारा होता है. आगे वो गोला से कहती हैं कि गोला मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

PHOTO: Screengrab

आने वाले बच्चे से भी ज्यादा मैं तुम्हे चाहती हूं. वहीं गोला ने जवाब दिया कि आप आने वाले बेबी से भी प्यार करेंगी और मैं भी. इसके बाद भारती बेटे को गले लगाकर रोने लगती हैं. 

PHOTO: Screengrab

भारती ने कहा काश भगवान बेटी दे. फिर वो कहती हैं कि पता नहीं, बेटा होगा या बेटी... जो भी हो ठीक है.

PHOTO: Screengrab

बेटे गोला संग भारती की बातचीत ने उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया है. भारती की डिलीवरी अगले साल यानी 2026 में होगी. 

PHOTO: Screengrab