18 Nov 2025
Photo: Instagram @jannatzubair29
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उनकी प्रेग्नेंसी का लास्ट फेज चल रहा है.
Photo: Instagram @jannatzubair29
मगर प्रेग्नेंसी में भी भारती सुपर एक्टिव हैं. सोशल मीडिया के साथ वो अपने काम पर भी ध्यान दे रही हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
भारती के लिए बीते दिनों 'लाफ्टर शेफ' की टीम ने सरप्राइज बेबी शॉवर सेरेमनी होस्ट की. अपने दोस्तों से इतना खूबसूरत सरप्राइज पाकर भारती काफी इमोशनल होती नजर आईं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
भारती की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे. वो काफी खुश नजर आईं. उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बनता है.
Video: Instagram @bhartiisingh15
भारती ने फिर अपना बेबी बंप थामकर जमकर डांस भी किया. ब्लू कलर की ड्रेस में वो स्टनिंग लगीं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक समेत सभी लोग भारती संग खुशी से झूमते दिखे.
Video: Instagram @jannatzubair29
भारती के बेबी शॉवर फंक्शन के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस भारती को अपनी ढेरों ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
Photo: Instagram @jannatzubair29
भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिंबाचिया संग शादी रचाई थी. भारती और हर्ष एक बेटे के पेरेंट हैं. अब दोनों दूसरी बार पेरेंट क्लब में शामिल होने वाले हैं.
Video: Instagram @jannatzubair29 Video: Instagram @jannatzubair29