26 Oct 2025
Photo: Yogen Shah
कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. वो चाहती हैं कि इस बार बेटी हो, लेकिन साथ में ये भी कहना है कि बच्चा हेल्दी हो.
Photo: Yogen Shah
भारती ने पूरे 4 महीने के बाद काम पर वापसी की है. हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हुई है.
Photo: Yogen Shah
ऐसे में भारती एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनती नजर आने वाली हैं. पूरी कास्ट, पैप्स से रूबरू हुई.
Photo: Yogen Shah
भारती जब ग्रीन कारपेट पर आईं तो उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के साथ डांस किया. साथ ही पैप्स को बताया कि वो प्रेग्नेंसी में काम करके खुश हैं.
Photo: Yogen Shah
भारती ने कहा- मैं पिछले 4 महीनों से घर बैठी थी. आराम कर रही थी. लेकिन आज से शूटिंग शुरू हुई है तो सुबह से मैं एक्टिव हूं.
Photo: Yogen Shah
आज बहुत मजा आने वाला है. वरना मैं घर पर बैठे-बैठे खुद को बीमार महसूस कर रही थी. बेबी के भी आने का इंतजार है.
Video: Instagram
पैप्स, भारती को बेबी के आने की बधाई देते हैं, साथ ही कहते हैं कि गोला पार्ट 2 आने वाला है. इसपर भारती कहती हैं कि गोली क्यों नहीं बोलते.
Photo: Yogen Shah