प्रेग्नेंट भारती को ग‍िफ्ट में मिली 20 लाख की घड़ी, पहले हुईं हैरान, फ‍िर निकले आंसू

7 Nov 2025

Photo: Screengrab

कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इन दिनों वो शो 'लाफ्टर शेफ' के सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच उन्हें पति हर्ष से खास तोहफा मिला.

भारती को मिला खास तोहफा

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen

अपने यूट्यूब व्लॉग में इस तोहफे को दिखाया है. असल में हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी भारती सिंह के लिए एक बेहद महंगी और खास घड़ी खरीदी है, जिसे देख कॉमेडियन खुश हो गईं.

Photo: Screengrab

भारती ने बताया कि ये घड़ी उन्होंने ग्लोबल स्तर प्रियंका चोपड़ा को पहने हुए देखा था. वो इसे खरीदना चाहती थीं. हालांकि घड़ी के लिए पैसे हर्ष ने भरे हैं.

Photo: Screengrab

ये फेमस लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड बुलगरी की  Serpenti Tubogas Watch है. प्रियंका चोपड़ा इस ब्रांड की एम्बेसडर हैं. इसकी कीमत 20 लाख 50 हजार रुपये है.

Photo: Screengrab

इस घड़ी को पाने के बाद भारती के साथ एक फनी सीन हुआ. भारती और हर्ष दोनों को ही इस महंगी घड़ी को पहनना नहीं आ रहा था. कॉमेडियन ने बहुत कोशिश के बाद इसे पहना और फिर देखा कि ये उल्टी है.

Photo: Screengrab

घड़ी की कीमत पर बात करते हुए भारती सिंह ने कहा कि ये सही में बहुत महंगी है. ऐसे में अब उनके घर में कुछ दिनों तक दूध-मक्खन नहीं आएगा.

Photo: Screengrab

कॉमेडियन ने कहा कि 'लाफ्टर शेफ 3' के सेट्स पर वो इस घड़ी को पहनकर जाएंगी. वही के दोस्तों ने भारती को इसे खरीदने के लिए उकसाया था. अब वो इसे फ्लॉन्ट करेंगी.

Photo: Screengrab

बता दें कि कुछ वक्त पहले ही भारती सिंह ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अपने व्लॉग में ही उन्होंने कहा था कि वो दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ की तरह एक बेटी चाहती हैं.

Photo: Instagram/@bharti.laughterqueen