लड़का होगा या लड़की, जेंडर चेक कराने के ल‍िए विदेश गईं भारती? दिया जवाब

14 OCT 2025

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. वो और हर्ष लिम्बाचिया अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

 भारती ने पता किया बच्चे का जेंडर? 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद भारती को कई बातों के लिए ट्रोल किया गया. इसलिए अब उन्होंने एक व्लॉग शेयर कर ट्रोल करने वालों को दो टूक जवाब दिया है. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

व्लॉग में वो कहती हैं कि लोग ये भी बोल रहे हैं कि भारती अब जाकर बोल रही है कि लड़का हो या लड़की, मुझे हेल्दी बेबी चाहिए. अब जो भी हो. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

कुछ लोग बोल रहे हैं कि ये लोग बाहर गए हैं वहां चेक करवा लिया है. भाई बिलकुल भी नहीं. मैं कानून के खिलाफ कभी नहीं जाती. और हमें चेक करवा के क्या करना है. 

PHOTO: Screengrab 

हमारे पास भगवान का दिया सब कुछ है. हर्ष अच्छा कमा रहे  हैं. लड़का या लड़की, जो भी हो सर आंखों पर. जो भी भगवान देगा हम उसका पूरा आदर करेंगे. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

हमारे घरवालों ने भी नहीं कहा कि यहां चेक करवा लो. लोग मुझे इतने मैसेज कर रहे हैं कि आप विदेश में हो. यहां चेक करा लो. नहीं करवाना मुझे चेक. ऊपरवाले को लड़की देनी होगी या लड़का, वो देगा. 

PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen

पर मुझे पता है कि जो मुझे जानते हैं. वो मेरी बात को अच्छे से समझ रहे होंगे. भारती ने बताया कि उनकी डिलीवरी डेट अगले साल की है.

PHOTO: Sceengrab