'60 रु. में पैदा हुई', बेटों को लग्जरी लाइफ दे रहीं भारती, खुद गरीबी में काटा था बचपन

26 DEC 2025

Photo: Screengrab

भारती सिंह ने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे को जन्म दिया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके बेटे काजू ने जन्म लिया.

लग्जरी लाइफ जीती हैं भारती

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

दोनों बेटों को अच्छी लाइफ देने की भारती-हर्ष की पूरी कोशिश रही है. लेकिन उनका बचपन इतना लग्जूरियस नहीं था. इससे जुड़ा एक किस्सा उन्होंने शेयर किया है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

काजू की डिलीवरी के बाद भारती ने एक व्लॉग शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया कैसे डॉक्टर्स बेबी का चेकअप कर रहे हैं. हर चीज का बारीकी से ख्याल रख रहे हैं. लेकिन उनके जमाने में ऐसा नहीं था.

Photo: Screengrab

भारती कहती हैं- डॉक्टर काजू को उसका कान चैक करने के लिए लेकर गए हैं. बड़े रूल्स होते हैं. मैं तो घर पर पैदा हुई थी.

Photo: Screengrab

बाद में हॉस्पिटल लेकर गए थे. मैं तो 60 रुपये में पैदा हुई थी. पता नहीं किसी ने मेरा कान चैक भी किया था या नहीं. हमारे यहां तो कान के नीचे मार भी देते हैं. (हंसते हुए)

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

लेकिन यहां पर एक-एक डॉक्टर आते हैं. सब बताते हैं. बच्चे को कैसे पकड़ना है, फीड कराना है. ये हमारे बच्चे बहुत लकी हैं. इन्हें बहुत फैसिलिटी मिली है.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

हमें तो कुछ फैसिलिटी नहीं मिली थी. हमारे मां बाप से जितना हो सका, उन्होंने हमारे लिए किया और आज भी कर रहे हैं. तब का जमाना अलग था.

Photo: Screengrab

भारती ने बताया अपनी मेहनत के दम पर आज वो बच्चों को अच्छी लाइफ दे पा रही हैं. अपने बलबूते पर अपनी फैमिली को पालने की फीलिंग्स अलग होती है.

Photo: Screengrab