19 Dec 2025
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
वो शुभ घड़ी आ गई, जिसका भारती सिंह के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. भारती और लिम्बाचिया एक बार फिर से मम्मी-पापा बन गए हैं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
19 दिसंबर को भारती ने बेटे को जन्म दिया है. वो 'लाफ्टर शेफ' की शूटिंग के लिए जा रही थीं, लेकिन उससे पहले उनका वाटर ब्रेक हो गया, जिस वजह से उनकी डिलीवरी करानी पड़ी.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती पहले से ही एक बेटे गोला की मां हैं. इसलिए वो पूरी शिद्दत से बेटी चाहती थीं. इस साल गणेश चतुर्थी पर उन्होंने बेटी की मन्नत मांगते हुए गणपित बाप्पा को 1000 लड्डू का भोग भी लगाया था.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती पूरी प्रेग्नेंसी यही कहती आईं कि उन्हें बेटी चाहिए. तमाम मन्नतों और दुआओं के बावजूद भारती की बेटी की मां बनने की चाहत अधूरी रह गई.
PHOTO: Screengrab
बेटे के जन्म के बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया है. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर गणपति बाप्पा की तस्वीर शेयर की है और साथ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती की पहली सोशल मीडिया पोस्ट बताती है कि वो बेटे के जन्म के लिए भगवान की शुक्रगुजार हैं.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
कुछ दिन पहले भारती ने एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जेस्टेशनल डायबिटीज बढ़ी हुई है. उनकी कमर में भी दर्द रहने लगा है.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen
अभी भारती की प्रेग्नेंसी का 8वां महीना शुरू हुआ था. ऐसे में उनकी सही-सलामत डिलीवरी होना, किसी मैजिक से कम नहीं है. मुबारक हो भारती-हर्ष.
PHOTO: Instagram @bharti.laughterqueen