9 साल बड़े BF से नहीं की शादी, मां बनेंगी तेजस्वी? भारती ने खिलाया मीठा, कहा- प्रेग्नेंट हो जाओगी

29 DEC 2025

Photo: Instagram @tejasswiprakash

कॉमेडियन भारती 19 दिसंबर के बेबी बॉय की मां बन चुकी हैं. डिलीवरी से पहले लाफ्टर शेफ के सेट पर उनकी गोदभराई हुई थी.

भारती की गोदभराई

Photo: Screengrab

शनिवार के एपिसोड में भारती के बेबी शावर सेलिब्रेशन को दिखाया गया. लाल चुनरी ओढ़े बैठीं भारती को सबने गिफ्ट्स और आशीर्वाद दिए.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने हाथों से तेजस्वी प्रकाश को मिठाई खिलाती हैं.

Photo: Instagram @realityshowsfc

वो कहती हैं- इसको खाने के बाद प्रेग्नेंट हो जाओगी. करण तो बिजी है. तेजस्वी ने पूछा- तो फिर मैं किसके बच्चे की मां बनूंगी?

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

जवाब में भारती बोलीं- काजू. ये सुनकर तेजस्वी के होश उड़ जाते हैं. देबीना बनर्जी चहकते हुए कहती हैं- अगली खुशखबरी तेजस्वी की होगी.

Photo: Instagram @tejasswiprakash

ये बोलकर देबीना ढोल पर नाचने लग जाती हैं. कृष्णा ने भी तेजस्वी के मजे लिए. वो कहते हैं- सोंटिया और सोंटी के बाद मार्केट में छोटे-छोटे सूंटी आएंगे.

Photo: Instagram @debinabon

कृष्णा की कॉमेडी ने सबको हंसाया. तेजस्वी और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की भी हंसी नहीं रुकती. सेट पर ढेर सारी मस्ती और धमाल हुआ.

Photo: Instagram @tejasswiprakash

करण और तेजस्वी लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. वे लिव-इन में रहते हैं. फैंस को उनके शादी के बंधन में बंधने का इंतजार है.

Photo: Instagram @tejasswiprakash