14 OCT 2025
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती सिंह ने जबसे स्विजरलैंड जाकर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तबसे यूजर्स उन्हें लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्हें उनकी चॉइस के लिए क्रिटिसाइज किया जा रहा है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
जहां कुछ यूजर्स का ये कहना है कि भारती ने विदेश में बेबी का जेंडर चेक कराया है, वहीं कुछ ये भी कह रहे हैं कि कॉमेडियन ने परिवार को पहले से न्यूज दे दी थी, बस व्लॉग में ड्रामा किया.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती भी इन सवालों और मैसेजेस से तंग आ गईं. उन्होंने व्लॉग शेयर कर सभी इशूज पर बात की और क्लियर किया कि ऐसा कुछ नहीं है. परिवार को उनकी प्रेग्नेंसी का कोई अंदाजा नहीं था.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती ने व्लॉग में बताया कि कई लोग ये मान रहे थे कि मैंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करने से पहले अपने परिवार को इसके बारे में बता दिया होगा.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
लेकिन ऐसा नहीं था. उन्हें कुछ भी पता नहीं था, बल्कि बता देने के बाद भारती को गालियां पड़ी कि कुछ बताया क्यों नहीं. इसे छुपाना क्यों था.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती बोलीं- यार सब लोग बोलते हैं कि जब आपने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया, तो आपके घरवालों ने क्या रिएक्शन दिया. आपका तो थोड़ा पेट भी दिख रहा था, तो अंदाजा क्यों नहीं लगा.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
हां, उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं चला. जब हम होटल वापस पहुंचे, तो हमें बहुत ताने और डांट सुननी पड़ी. मैं घरवालों के सामने हमेशा ढीले कपड़े पहनती थी.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
तब मेरे घरवाले हमेशा कहते थे, ‘तेरा वजन बढ़ गया है, पेट भी बढ़ गया है.' लेकिन हमने किसी को नहीं बताया था कि हम दूसरा बच्चा प्लान कर रहे है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen
भारती दूसरी बार मां बनने वाली हैं, उन्होंने व्लॉग में ये भी बताया उनकी डिलीवरी अगले साल होगी. इस खुशखबरी से पूरा परिवार बहुत खुश है.
Photo: Instagram @bharti.laughterqueen