फ्लाइट में बम! 5 घंटे तक फंसी रही थी बेटी, सुनकर डरीं भाग्यश्री, इंतजार में रातभर जागीं

22 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि वो गोवा एयरपोर्ट पर फंसी रह गई थीं, क्योंकि फ्लाइट में बम होने की खबर मिली थी.

अवंतिका ने बताई पूरी घटना

अब अवंतिका ने बम मिलने की अफवाह से लेकर फ्लाइट और एयरपोर्ट पर होने वाली जांच और डर के उस माहौल के बारे में बात की है. 

अवंतिका ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि पैसेंजर्स पैनिक न करने लगे इस वजह से किसी ने बताया ही नहीं कि हुआ क्या है. वो हर एक कैबिनेट को चेक कर रहे थे. 

फिर भी सब घबराए हुए थे. सबका सामान चेक किया गया. एयरपोर्ट पर जब प्लेन लैंड हुआ तो घंटों गेट नहीं खोले गए. खिड़की से बाहर हम पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियों को देख सकते थे. 

अवंतिका आगे बोलीं कि सब सोच में पड़ गए थे कि क्या हो रहा है? फाइनली गेट खोलने के बाद हमारा सामान निकलवाया और एक जगह रखवाकर चेक किया, हमसे राइटिंग टेस्ट भी लिया.

इसमें करीब तीन से चार घंटे लगे. तो, जिस फ्लाइट को 45 मिनट लगने थे, वो करीब पांच घंटे तक चली. मैं इस बीच फ्लाइट में इस तरह की फैलाई जाने वाली झूठी कहानियों को पढ़ने लगी थी. 

मुझे समझ में नहीं आता कि लोगों को इस तरह का मजाक करने से क्या मिलता है? ये खतरनाक है. कोई भी इंसान इतनी बेवकूफी करने से क्या हासिल कर सकता है?

अवंतिका ने बताया कि उनकी मां भाग्यश्री कितना डर गई थीं. वो बोलीं कि मैं उन्हें बता चुकी थी कि क्या हुआ है और इसमें कितना टाइम लगेगा, तो आप सो जाना. 

लेकिन मां ने कहा कि वो नहीं सो सकती हैं. मुझे 10:30 बजे तक घर पहुंचना था लेकिन मैं सुबह 4 बजे पहुंची. मुझे मेरा परिवार इंतजार करता दिखा और घर का खाना मिला, जो बहुत सुकून देनेवाला था.

Read Next