पति संग रोमांटिक हुई 56 साल की एक्ट्रेस, बर्फीली वादियों में झूमी, बोली- कुछ साल पहले...

1 SEP 2025

Photo: Instagram @bhagyashree.online

भाग्यश्री 90s की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. वो आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. भाग्यश्री सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

Photo: Instagram @bhagyashree.online

56 साल की भाग्यश्री के पोस्ट इंटरनेट पर छाए रहते हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक थ्रोबैक वीडियो री-शेयर किया है.

Photo: Instagram @bhagyashree.online

वीडियो में भाग्यश्री दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने पर पति संग रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. बर्फीली वादियों में पति संग भाग्यश्री का रोमांस देखते ही बनता है. 

Photo: Instagram @bhagyashree.online

इतना ही एक्ट्रेस ने पति संग श्रीदेवी के गाने पर डांस भी किया. भाग्यश्री पति हिमालय दासानी संग पहाड़ों के बीच झूमती नजर आईं. कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं.

Photo: Instagram @bhagyashree.online

वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- 'कुछ साल पहले मुझे मेरे पति को ये करने के लिए फोर्स करना पड़ा था.' एक्ट्रेस का पति संग थ्रोबैक वीडियो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

Photo: Instagram @bhagyashree.online

बता दें कि भाग्यश्री ने करियर के पीक पर साल 1990 में हिमालय दासानी से शादी रचाई थी. 

Photo: Instagram @bhagyashree.online

शादी के 35 साल बाद भी दोनों के बीच का प्यार और बॉन्ड फैंस का दिल जीत लेता है. कपल के 2 बच्चे हैं. दोनों परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. 

Photo: Instagram @bhagyashree.online