56 साल की एक्ट्रेस संग कोरियोग्राफर का रोमांटिक डांस, उड़े शिल्पा के होश, Video

26 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफ मर्जी इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर5 में बतौर जज नजर आ रहे हैं.

भाग्यश्री-मर्जी का डांस

PHOTO: Screengrab 

मर्जी के साथ गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी भी डांस रियलिटी शो में जज की कुर्सी पर बैठी हैं. 

PHOTO: Screengrab 

इस वीकेंड एक्ट्रेस भाग्यश्री सुपर डांसर में गेस्ट बनकर आ रही हैं. अब भाग्यश्री जैसी एक्ट्रेस डांस शो पर हों और डांस ना करें, ऐसा तो मुमकिन नहीं है. 

PHOTO: Screengrab 

शो के जज और कोरियोग्राफर मर्जी ने भाग्यश्री को बांहों में लेकर रोमांटिक डांस किया. मर्जी और भाग्यश्री का डांस फैन्स को सरप्राइज कर रहा है.

PHOTO: Screengrab 

मर्जी और भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार किया' फिल्म के 'मेरे रंग में रंगने वाली' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.

PHOTO: Screengrab 

भाग्यश्री 56 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से उम्र का अंदाजा नहीं लगने दिया. दोनों का डांस देखकर शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर की आंखें खुली रह जाती हैं.

PHOTO: Screengrab 

शिल्पा का रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बहुत कुछ कहना चाहती हैं, लेकिन बस खुद को रोक रही हैं. शो का प्रोमो फैन्स को अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड कर रहा है. 

video: Instagram @sonytvofficial