'भाग्य लक्ष्मी' एक्टर का गुपचुप चल रहा रोमांस, को-स्टार को कर रहे डेट? फैन्स हुए खुश

10 Sep 2025

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' की स्टार कास्ट में शामिल रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे की पर्सनल लाइफ को लेकर खबरें आ रही हैं.

रोहित-ऐश्वर्या कर रहे डेट?

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

कुछ महीने पहले दोनों के डेटिंग की अफवाह उड़ी थी. ऐसे में ऐश्वर्या ने मीडिया पोर्टल को बताया था कि वो और रोहित सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं. 

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

अब 2 महीने के बाद फिर से दोनों के रिश्ते को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा बात है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. 

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

दोनों को कई बार साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है. डिनर और लंच डेट के अलावा कॉफी शॉप्स में भी दोनों साथ में स्पॉट हो चुके हैं. 

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

पर दोनों में से फिर से किसी ने भी इसपर रिएक्ट नहीं किया है. रोहित सुचांती को आजकल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी और मिहीर के बेटे के रोल में देखा जा रहा है.

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

इसके अलावा रोहित, सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं. फिटनेस को लेकर वो काफी जागरूक रहते हैं. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि वो और ऐश्वर्या साथ में हैं. 

Photo: Instagram @imrohitsuchanti

वहीं, ऐश्वर्या खरे, 'भाग्य लक्ष्मी' में लक्ष्मी बाजवा का रोल अदा करती नजर आ रही हैं. इन्होंने स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा शो 'ये हैं चाहतें' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 

Photo: Instagram @imrohitsuchanti