5 July 2025
Credit: Rohit Suchanti
टीवी के पॉपुलर शो 'भाग्य लक्ष्मी' में एक अहम किरदार में नजर आने वाले रोहित सुचांती सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल, उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है.
रोहित ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी बेडोल और मोटे नजर आ रहे हैं, लेकिन एक्सरसाइज और जिम से उन्होंने अपनी बॉडी बना ली है.
रोहित ने ये भी बताया है कि जब वो मोटे थे तो लोग उन्हें काफी ट्रोल करते थे. वीडियो के कैप्शन में रोहित ने लिखा- लोग मुझपर हंसे हैं.
लोगों ने मुझपर चिल्लाया है. डाउट किया है. पर क्या फर्क पड़ता है कि लोग क्या कहते हैं. चुपचाप शांति में मेहनत करो. उन लोगों को आपके बारे में चिल्लाने दो.
प्रभ सिंह, सिर्फ तेरे बोलने पर मैंने ये किया है. इसी के साथ रोहित ने एक हंसने वाली इमोजी भी बनाई है. रोहित का ट्रांसफॉर्मेशन काफी हैरान कर देने वाला है.
वीडियो में रोहित अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं. साथ ही अपनी टोन्ड बॉडी को भी वो फ्लॉन्ट कर रहे हैं. शोल्डर्स भी काफी अच्छी शेप में नजर आ रहे हैं.
वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि रोहित का शरीर कितना बेडोल हो गया था. फैन्स एक्टर को ट्रांसफॉर्मेशन को देख काफी खुश हो रहे हैं.