10 Jan 2023
कभी मॉडल की तरह दिखती थीं 'भाभी जी घर पर हैं' शो की अम्मा जी
'भाभीजी घर पर हैं' शो की अम्माजी को तो जानते ही होंगे? सीरियल में सोमा राठौड़ को देखना ट्रीट से कम नहीं.
सोमा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने करियर की खातिर अपना वजन बढ़ाया है.
सोमा राठौड़ ने खुद को अलग दिखाने और रोल पाने के लिए अपना वजन बढ़ाया. पहले वे स्लिम दिखा करती थीं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इसमें वो किसी मॉडल से कम नहीं लग रहीं.
सोमा ने खुद बताया था कि कास्टिंग डायरेक्टर्स की नजर में आने के लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था.
इसका उन्हें फायदा भी हुआ. उन्हें पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर है' मिला. इस शो ने उन्हें फेम दिया है.
सोमा जब स्लिम थीं. तो बार-बार उन्हें ऑडिशंस में रिजेक्ट होना पड़ता था. इससे वे परेशान हो गई थीं.
उनके दोस्त ने उन्हें काम पाने के लिए वजन बढ़ाने की सलाह दी थी. वे इंडस्ट्री की ओवरसाइज एक्टर्स में शुमार हैं.
हैवी वेट होने की वजह सोमा को बॉडी शेम भी किया जाता है. अभी सोमा 80 किलो की हैं.
ये भी देखें
GF की बांहों में ऋतिक रोशन, सलमान की पार्टी में छाईं धोनी की पत्नी साक्षी
भारती के नन्हे राजकुमार का घर में ग्रैंड वेलकम, 'काजू' की दादी ने उतारी आरती, दिया आशीर्वाद
सुंदर दिखने के लिए कराई सर्जरी, बदला चेहरा? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं अगर...
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल