10 Jan 2023
कभी मॉडल की तरह दिखती थीं 'भाभी जी घर पर हैं' शो की अम्मा जी
'भाभीजी घर पर हैं' शो की अम्माजी को तो जानते ही होंगे? सीरियल में सोमा राठौड़ को देखना ट्रीट से कम नहीं.
सोमा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने करियर की खातिर अपना वजन बढ़ाया है.
सोमा राठौड़ ने खुद को अलग दिखाने और रोल पाने के लिए अपना वजन बढ़ाया. पहले वे स्लिम दिखा करती थीं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पुरानी फोटो वायरल हो रही है. इसमें वो किसी मॉडल से कम नहीं लग रहीं.
सोमा ने खुद बताया था कि कास्टिंग डायरेक्टर्स की नजर में आने के लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था.
इसका उन्हें फायदा भी हुआ. उन्हें पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर है' मिला. इस शो ने उन्हें फेम दिया है.
सोमा जब स्लिम थीं. तो बार-बार उन्हें ऑडिशंस में रिजेक्ट होना पड़ता था. इससे वे परेशान हो गई थीं.
उनके दोस्त ने उन्हें काम पाने के लिए वजन बढ़ाने की सलाह दी थी. वे इंडस्ट्री की ओवरसाइज एक्टर्स में शुमार हैं.
हैवी वेट होने की वजह सोमा को बॉडी शेम भी किया जाता है. अभी सोमा 80 किलो की हैं.
ये भी देखें
29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट
ऋतिक रोशन के कजिन की हुई इंगेजमेंट, फैमिली फोटो में छाईं GF सबा, छोटा बेटा भी दिखा साथ
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
इस साल इन हसीनाओं के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, मां बन बदली जिंदगी