'धुरंधर' में छाईं 'गोरी मेम', 5 साल बाद स्क्रीन पर वापसी, TV के बाद फिल्मों में मिलेगी सक्सेस?

10 Dec 2025

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है. 

धुरंधर में छाईं सौम्या

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. धुरंधर में टीवी की 'गोरी मेम' उर्फ सौम्या टंडन भी खास रोल में नजर आई हैं.

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)

सौम्या ने फिल्म में अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) की पत्नी उल्फत का रोल निभाया है. उनका रोल भले ही छोटा है, मगर काफी दमदार है.

(Video: Instagram: @saumyas_world_)

सौम्या के छोटे से रोल में गुस्सा, मां की तड़प, पत्नी का कर्तव्य निभाने का जोश साफ नजर आया. दर्शक उनके किरदार से कनेक्ट कर पा रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने छोटे रोल से बड़ा धमाका कर दिखाया है. 

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)

सौम्या की बात करें तो वो लंबे समय बाद स्क्रीन पर दिखी हैं. सौम्या टंडन आखिरी बार टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में गोरी मेम के रोल में नजर आई थीं. 

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)

साल 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया था. उनके जाने से दर्शकों को काफी धक्का लगा था. इसके बाद सौम्या किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं. 

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)

सौम्या ने अब लंबे वक्त के बाद धुरंधर में अपने दमदार रोल से फिर से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. उन्हें मिल रहे प्यार को देखकर लगता है कि वो टीवी के बाद अब फिल्मों में भी छाने को तैयार हैं. 

(Photo: Instagram: @saumyas_world_)