40 की उम्र में भी बला की खूबसूरत 'भाबीजी घर पर है' की गोरी मैम, 5 साल से कहां गायब?

20 Sep 2025

Photo: Instagram @saumyas_world_

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की अनीता भाभी उर्फ सौम्या टंडन काफी सालों से पर्दे से गायब हैं. आखिरी बार इन्हें साल 2020 में स्क्रीन पर देखा गया था. 

कहां गायब हैं सौम्या टंडन?

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या ने बहुत सोच-समझकर स्क्रीन से अपनी दूरी बनाई थी. उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें अभी कोई प्रोजेक्ट मिला नहीं है. 

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या के सोशल मीडिया पर एक नजर डालें तो इससे पता लगता है कि उन्होंने फैन्स के बीच तो अपनी जगह बनाई हुई है. कई ब्रैंड्स को वो एंडॉर्स करती हैं. 

Photo: Instagram @saumyas_world_

इसके अलावा फिटनेस को लेकर भी काफी जागरूक रहती हैं. बता दें कि सौम्या ने साल 2007 में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था. 

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या ने कहा था कि वो टीवी करने में इतनी बिजी चल रही हैं कि फिल्मों के लिए समय ही नहीं निकाल पाती हैं. इसके अलावा वो कुछ रियलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं. 

Photo: Instagram @saumyas_world_

सौम्या के लुक्स की बात करें तो वो आज भी उतनी ही फिट और स्लिम दिखती हैं, जितनी 'भाबीजी घर पर है' में दिखती थीं. फैन्स के बीच इनकी खूबसूरती के काफी चर्चे होते हैं. 

Photo: Instagram @saumyas_world_

साल 2016 में सौम्या ने सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी रचाई थी. 10 साल डेट करने के बाद ये कदम उठाया था. दोनों का एक बेटा है जो साल 2019 में हुआ था. 

Photo: Instagram @saumyas_world_