कौन हैं छोटी-सी उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले ये बच्चे? जिन्हें देखते रह गए शाहरुख

23 Sept 2025

Photo: Instagram/@treesha.thosar02_official

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में सितारों की धूम देखने को मिली. शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने यहां अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता और सराहना पाई.

समारा ने दिया नानी को धक्का?

Photo: Instagram/@gaurikhan

हालांकि इस सेरेमनी में असली धूम चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड एक-दो नहीं बल्कि 5 बाल कलाकारों ने शेयर किया. सभी की क्यूटनेस देखने लायक थी.

Photo: Instagram/@ddnational

सबसे पहले बात नन्ही Treesha Thosar की. उन्होंने फिल्म 'नाल 2' में अपने काम के लिए नेशल अवॉर्ड जीता. Treesha, सिद्धार्थ जाधव और महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स संग काम कर चुकी हैं.

Photo: IMDb

इसके अलावा उन्होंने महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'पुन्हा शिवाजीराजे भोसले' में भी अहम भूमिका निभाई है. इसी फिल्म में उनके साथ भार्गव जगताप को भी देखा जाएगा.

Photo: Instagram/@treesha.thosar02_official

भार्गव जगताप को भी बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है. उन्होंने भी 'नाल 2' में काम किया था. 18 साल के भार्गव को खूब सराहा गया.

Photo: Instagram/@treesha.thosar02_official

त्रिशा और भार्गव के अलावा एक्टर श्रीनिवास पोकळे को भी 'नाल 2' के लिए अवॉर्ड मिला है. छोटी उम्र से ही श्रीनिवास मराठी सिनेमा में काम कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@treesha.thosar02_official

मराठी फिल्म 'जिप्सी' के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट कबीर खंदारे ने अवॉर्ड जीता है. धोती-कुर्ता और पगड़ी पहने नन्हे कबीर मंच पर आए तो सभी का दिल उनपर आ गया था.

Photo: Instagram/@treesha.thosar02_official

फिल्म 'गांधी तथा चेट्टू' के लिए सुकृति वेणु बंदरेद्दी को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला. सुकृति, साउथ के फेमस डायरेक्टर सुकुमार की बेटी हैं. इन बच्चों के अवॉर्ड जीतने पर सभी इन्हें देखते रह गए थे.

Photo: Instagram/@treesha.thosar02_official