शादी के 9 साल बाद पापा बनेगा करोड़पति सिंगर, थामा पत्नी का बेबी बंप, बोला- नन्ही रोशनी...

21 OCT 2025

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बॉलीवुड सिंगर बेनी दयाल की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. बेनी दयाल की पत्नी कैथरीन दयाल प्रेग्नेंट हैं. 

पापा बनने वाला है सिंगर

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बेनी और कैथरीन दयाल ने दिवाली के शुभ मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी अनाउंस की. कपल ने बताया कि वो अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. 

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बेनी और कैथरीन ने जॉइंट पोस्ट शेयर की. पोस्ट में दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Instagram @bennydayalofficial

कैथरीन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि बेनी ने पत्नी का बेबी बंप थामकर पोज दिए. 

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बेनी और कैथरीन एक दूजे की बांहों में खोए दिखे. कपल अल्ट्रासाउंड की तस्वीर भी थामा नजर आया.

Photo: Instagram @bennydayalofficial

तस्वीरों के कैप्शन में बेनी और कैथरीन ने लिखा- हमारी नन्ही रोशनी रास्ते में है...बेबी दयाल, हमारी नई किरण, जल्द ही आ रही है.

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बेनी और कैथरीन को प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की ढेर सारी बधाइयां और गुड विशेज मिल रही हैं.

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बता दें कि सिंगर बेनी दयाल ने साल 2016 में मॉडल और एक्ट्रेस कैथरीन संग शादी रचाई थी. शादी के 9 साल बाद अब कपल की जिंदगी में नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. 

Photo: Instagram @bennydayalofficial

बेनी दयाल की बात करें तो उन्होंने 'बदतमीज दिल', 'तू मेरी दोस्त है', 'कैसे मुझे' समेत कई हिट गाने गाए हैं.

Photo: Instagram @bennydayalofficial