'किसी ने रहने के लिए घर नहीं दिया', जिया शंकर का छलका दर्द, मां ने देखे बुरे दिन

20 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जिया शंकर आई थीं. इनका गेम सभी को बहुत पसंद आया. पर फिर टॉप 5 की रेस से वो बाहर हो गईं.

जिया का छलका दर्द

घर से बाहर आने के बाद जिया ने मीडिया इंटरैक्शन में अपनी पर्सनल लाइफ और सिंगल मदर को लेकर खुलकर बात की. 

जिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि 13 साल की वह थीं, जब उनके पेरेंट्स अलग हो गए. उनकी मां वहां से निकलकर एक अच्छी जगह रहने लगीं.

"हालांकि, उनकी मॉम का बैंक बैलेंस जीरो था, पर उन्होंने कभी जिया को किसी चीज की कमी नहीं होने दी."

"मां ने बहुत मेहनत की. घर बनाया. मुझे एक्टिंग के लिए चीजें सिखवाईं और मैंने काम भी किया. तब जाकर हम कहीं न कहीं स्टेबल हो पाए."

"पर एक वक्त लाइफ में ऐसा भी आया, जब किसी ने भी हमें रहने के लिए किराए का घर नहीं दिया. सभी ने इनकार कर दिया."

"हर कोई इस डाउट में रहता था कि एक सिंगल मदर को हम घर नहीं देंगे. पता नहीं उनकी ये क्या सोच होती थी. पर मैं समझती हूं कि उस जमाने में हसबैंड-वाइफ का अलग होना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी."

"जब बिग बॉस में मैं गई तो मेरी मां ने मुझे केवल एक चीज बोली कि लाइफ का बिग बॉस जब तू खेल चुकी है तो ये बिग बॉस तेरे लिए क्या है."

"आज मैं अपने और मां दोनों के लिए खुश हूं. फिर चाहे कोई भी कुछ भी क्यों न कहता रहे. आज हमारे पास सबकुछ है. पर जो भी कमाया है, मेहनत से कमाया हुआ है."

Read Next