बिग बॉस खत्म होने के बाद फरहाना पर दिल हारे बसीर, बोले- अट्रैक्शन तो है...

19 Dec 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

'बिग बॉस 19' में यूं तो कई जोड़ियां बनीं. लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी थी जिसकी चर्चा बहुत कम समय के लिए ही हुई.

फरहाना पर फिदा बसीर?

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बसीर अली और फरहाना भट्ट बिग बॉस हाउस में अपनी केमिस्ट्री के चलते सुर्खियों में आए थे. दोनों के बीच पब्लिक ने थोड़ी नजदीकियां भी देखी थी. लेकिन दोनों ने अपनी केमिस्ट्री को दोस्ती का नाम दिया.

Photo: Instagram @baseer_bob

मगर अब 'बिग बॉस 19' खत्म होने के बाद, बसीर अली ने फरहाना संग अपनी केमिस्ट्री पर बात की है. एल्विश यादव के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो फरहाना को पसंद करते हैं?

Photo: Instagram @baseer_bob

तो बसीर ने कहा, 'एक... हमारे बीच में जरूर कुछ अट्रैक्शन है. मैं तो ये कहूंगा कि कम से कम मुझे अपनी तरफ से तो ये फीलिंग हुई है. लगता है शायद उस तरफ से भी वैसा ही कुछ आ रहा है.'

Photo: Instagram @baseer_bob

'कहीं ना कहीं फरहाना के साथ शो के अंदर वो वाली ट्यूनिंग नहीं बन पा रही थी, इसलिए उसे वहीं छोड़ दिया. अब जब हम बाहर आ गए हैं, कल भी जो हमारी वाइब थी... मैं अगली बार का इंतजार कर रहा हूं जब हम साथ बैठेंगे.'

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बसीर ने आगे कहा, 'मैं अभी चाहता हूं कि वो थोड़ा टाइम अपनी फैमिली के साथ बिताए और जो अभी इंस्टाग्राम पर हंगामा मचा हुआ है, वो सब शांत होने दो. कुछ दिनों में जब सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा, तब मैं जरूर उससे बात करना चाहता हूं.'

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बता दें कि शो खत्म होने के बाद बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स पार्टी मूड में दिखाई दिए हैं. सभी एक साथ मिलकर पार्टी में झूमते-नाचते दिखे. इस बीच फरहाना और बसीर भी साथ दिखाई दिए थे.

Photo: Instagram @baseer_bob