07 Nov 2025
Photo: Instagram @baseer_bob
एक्टर बसीर अली 'बिग बॉस 19' के उन कंटेस्टेंट्स में से थे, जिन्हें देखकर लग रहा था कि उनकी जर्नी शो में काफी लंबी होगी. लेकिन वो बीच शो ही बाहर हो गए.
Photo: Instagram @baseer_bob
अब बसीर का कहना है कि उन्हें 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने पर पछतावा हो रहा है. उनका मानना है कि ये सीजन उनके लिए नहीं बना था.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर ने पिंकविला से कहा, 'हां, मुझे बिग बॉस में इस साल आकर पछतावा हो रहा है. जब मुझे बताया गया कि शो में डेमोक्रेसी है, ये-वो है तो मैंने सभी को कहा कि ये मेरे लिए नहीं है.'
Photo: Instagram @baseer_bob
'पता नहीं था ना कि अंदर शो में जाकर क्या होगा. मैंने तो पहले ही हफ्ते बोल दिया था कि जो कंटेस्टेंट्स आए हैं, वो सभी बकवास हैं. कुछ देखो, समझो और फील करके बुलाओ. मैं खुश हूं कि बाहर आने के बाद हर कोई मुझसे सहमत है.'
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर ने आगे 'बिग बॉस 19' के विनर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक, गौरव खन्ना शो जीत सकते हैं. वहीं तान्या और फरहाना भी जीतने की रेस में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @baseer_bob
एक्टर ने कहा, 'गौरव खन्ना पक्का शो जीत सकते हैं. फरहाना और तान्या भी हैं. जितना मैं बाहर से देख रहा हूं, मुझे उसके हिसाब से ये तीनों लग रहे हैं. बाकी, अमाल मेरा दोस्त है.'
Photo: Screengrab
'लेकिन मुझे नहीं लगता बहुत लोग अमाल और उसके गेम को पसंद कर रहे हैं. इसलिए उसके जीतने का चांस कम लग रहा है. शहबाज जीतने के लिए नहीं खेल रहा, वो बस वहां सरवाइव कर रहा है.'
Photo: Instagram @amaal_mallik