BB19: बसीर अली का खुलासा- मैंने खुद करवाई मां की दूसरी शादी, मगर सौतेले पिता...

27 AUG 2025

Photo: Instagram @baseer_bob @iam_kunickaasadanand

'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स लड़ाई-झगड़े करने के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज भी खोल रहे हैं.

बसीर-कुनिका चिट-चैट

Photo: Instagram @colorstv

शो के नए प्रोमो में एक्टर बसीर अली ने अपनी मां को लेकर बड़ा खुलासा किया. बसीर से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने भी अपनी दो टूटी शादियों पर बात की.

Photo: Instagram @colorstv

कुनिका ने बसीर संग बात करते हुए कहा- मेरी पहली शादी हुई थी. मेरा बच्चा भी है, लेकिन रिश्ता चला नहीं. दूसरी शादी की पर वो भी नहीं चली. 

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका की बात सुनकर बसीर ने बताया कि उनकी मां की भी दो शादियां हुई हैं. बसीर ने ये भी खुलासा किया कि मां की दूसरी शादी उन्होंने खुद करवाई थी.

Photo: Instagram @baseer_bob

बसीर बोले- मेरी मां की भी पहली शादी नहीं चली. मैंने और मेरे भाई ने मां की दूसरी शादी करवाई थी. बसीर की इस बात से कुनिका काफी इंप्रेस दिखीं. उन्होंने कहा ये बहुत ही स्वीट है.

Photo: Instagram @baseer_bob

बसीर फिर आगे बोले- जिंदगीभर मॉम को अकेले रहते हुए देखा, लेकिन वो शायद हमें बता नहीं रही थीं. मगर हमने उनको समझा. ट्विनिंग बैठाई और शादी मुकम्मल करवाई. 

Photo: Instagram @baseer_bob

'वो रिश्ता काफी टाइम तक चला. मेरे सौतेले पिता मेरे साथ भी काफी स्वीट थे. मेरी और उनकी बॉन्डिंग अच्छी थी. '

Photo: Instagram @baseer_bob

'मगर उनकी जो भी पर्सनल कहानी थी, वो जिस भी रास्ते से निकले हुए थे. अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए उनको जो भी करना पड़ रहा था, वो कर रहे थे.'

Photo: Instagram @baseer_bob

'मगर जब आप फैमिली का हिस्सा बन जाते हो तो कुछ चीजें करने की आपको इजाजत मिल जाती है और कुछ चीजों की नहीं.' परिवार को लेकर कुनिका और बसीर की ये बातचीत फैंस का दिल छू रही है.

Photo: Instagram @baseer_bob