27 Aug 2025
Photo: Instagram @baseer_bob
रियलिटी शो स्टार और एक्टर बसीर अली बिग बॉस 19 में अपने कदम जमाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो घरवालों से पंगे भी ले रहे हैं और खुलकर अपनी राय सामने रख रहे हैं.
Photo: Instagram @baseer_bob
यही वजह है 3 दिन में ही बसीर हेडलाइन्स में आ गए हैं. उन्हें स्क्रीनटाइम भी बढ़िया मिल रहा है.
Photo: Instagram @baseer_bob
बता दें कि बिग बॉस 19 से पहले बसीर अली पॉपुलर टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में दिखाई दिए थे. शो को लेकर उन्होंने एक शॉकिंग खुलासा किया.
Photo: Instagram @baseer_bob
दरअसल, बिग बॉस 19 में एंट्री करने से पहले बसीर ने India Forums संग बातचीत में बताया कि 'कुंडली भाग्य' के सेट पर बहुत ज्यादा पॉलिटिक्स होती थी. मगर उस चीज ने उन्हें सलमान खान के शो के लिए तैयार कर दिया.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर ने कहा था- सेट पर बहुत हैवी पॉलिटिक्स होती थी. हर कोई राजनीति नहीं करता था, लेकिन कुछ लोग करते थे. उनके मन में कई छुपी हुई मंशाएं थीं.
Photo: Instagram @baseer_bob
'मुझे यह भी नहीं पता कि वो लोगों से क्या चाहते थे. मुझे लगता है कि उन्हें बहसबाजी, ड्रामा और टिपिकल मसाला चाहिए था.'
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर ने कहा कि सेट पर इतना ड्रामा होने के बावजूद वो खुद को शांत रखते थे. एक्टर बोले-मुझे बस शांति चाहिए थी. उन्होंने मेरे अंदर के जानवर को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन मैंने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया.
Photo: Instagram @baseer_bob
'मगर मेरा मानना है कि कुछ चीजें सही समय पर और सही जगह पर जाहिर करनी चाहिए, जैसे बिग बॉस.'
Photo: Instagram @baseer_bob
बता दें कि बसीर, बिग बॉस 19 में काफी एक्टिव होकर गेम खेल रहे हैं. अब शो में वो कितना धमाल मचाते हैं ये देखने वाली बात होगी.
Photo: Instagram @baseer_bob