30 Aug 2025
PHOTO: Instagram @baseer_bob
बसीर अली टेलीविजन के लोकप्रिय एक्टर हैं. बिग बॉस 19 में वो अपने फैन्स को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
बसीर एक्ट्रेस निकिता भामिदिपति को डेट कर रहे थे, लेकिन कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
निकिता ने बसीर पर कई आरोप लगाए थे. लेकिन लगता है कि बसीर ब्रेकअप के दर्द से बाहर आ चुके हैं और अपने लिए दुल्हनिया ढूंढ़ रहे हैं.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
हाल ही के एपिसोड में वो, नेहल चुडासमा के साथ घर की लड़कियों के बारे में बात करते दिखे. नेहल, बसीर को उनकी दुल्हनिया ढूंढने में मदद करती नजर आईं.
PHOTO: Instagram @nehalchudasama9
फिलहाल बसीर घर में नेहल के अलावा किसी एक्ट्रेस संग ज्यादा बात करते नहीं दिखें. आने वाले वक्त में उनका किससे बॉन्ड बनेगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.
PHOTO: Instagram @nehalchudasama9
बिग बॉस के घर से हर साल कई कंटेस्टेंट्स बतौर कपल बाहर निकलते हैं. इस सीजन किसके प्यार की किस्मत खुलेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
बसीर ने हाल ही में ये भी खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां का दूसरा निकाहा कराया था. जिसे लेकर फैन्स ने उनकी काफी तारीफ की.
PHOTO: Instagram @baseer_bob