13 Sep 2025
PHOTO: Instagram @baseer_bob
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स छाए हुए हैं. शो में हर कंटेस्टेंट अलग-अलग तरह का कंटेंट दे रहा है.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
बसीर अली घर की हर फीमेल कंटेंस्टेंट संग लव एंगल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पहले उन्होंने नेहल चुडासमा संग रिश्ता बनाने की कोशिश की.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
इसके बाद वो फरहाना भट्ट के साथ लव एंगल बनाने की कोशिश करते दिखे. जब दोनों ही एक्ट्रेस इस चीज के लिए राजी नहीं हुई, तो उन्होंने नतालिया जानोसजेक संग बॉन्ड बनाना चाहा.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
इसके बाद अब वो नीलम गिरी के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं. शो में उन्होंने सैकड़ों कैमरों के सामने नीलम को दुल्हन बनाने की बात कही.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
बसीर ने कहा कि नीलम बहुत स्वीट हैं. वो बहुत अच्छा खाना भी बनाती हैं. उनकी मम्मी को ऐसी लड़कियां पसंद हैं. वो मां की खातिर नीलम से शादी कर सकते हैं.
PHOTO: Instagram @neelamgiri_
हालांकि, ये बात उन्होंने मजाक-मजाक में कही. लेकिन वो जिस तरह शो में लव एंगल बनाने को बेताब दिख रहे हैं. उसे देखकर लगता है कि जल्द ही वो नीलम के क्लोज आएंगे.
PHOTO: Instagram @baseer_bob
इस 'वीकेंड का वार' फराह खान उन्हें फटकार लगाती भी दिखाई देंगी. अब देखना होगा कि बसीर, फराह की डांस किस लेते हैं.
PHOTO: Screengrab