8 साल छोटी हीरोइन के इश्क में हीरो, गोद में लेकर किया रोमांस, बोला- तू मेरी...

19 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

साल खत्म होने से पहले बसीर अली और ईशा मालवीय ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है.

बसीर-ईशा हुए रोमांटिक 

PHOTO: Screengrab 

ईशा और बसीर म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. सॉन्ग रिलीज से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम रील में अपने रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की झलक दिखाई है.

PHOTO: Screengrab 

वीडियो में बसीर और ईशा तू अगर मेरी सॉन्ग पर झूमते दिख रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

बसीर और ईशा के एक्सप्रेशन लाजवाब हैं. दोनों की केमिस्ट्री की भी तारीफ करनी पड़ेगी.

PHOTO: Screengrab 

ईशा और बसीर ने साथ आकर साबित कर दिया कि दोनों कैमरे पर एक्टिंग करने में उस्ताद हैं.

PHOTO: Screengrab 

बसीर और ईशा को साथ देखकर इनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक ने लिखा कि छा गए बसीर. अन्य ने कहा कि बहुत क्यूट लग रहे हो साथ में. 

PHOTO: Screengrab 

एक फैन ने लिखा कि अंगार. यूट्यूबर अभिषेक मल्हान भी ईशा और बसीर के वीडियो पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने लिखा कि नाइस.

Video: Instagram @baseer_bob