टूटी शादी का दर्द झेल रही एक्ट्रेस, बेटी के लिए लगा डर, दोबारा नहीं लेना चाहती फेरे

16 NOV 2025

Photo: Instagram @barkhasengupta

एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता का तलाक हुए 4 साल हो गया है. दोनों ने 2020 में 15 साल की शादी को तोड़ने का फैसला लिया था. 

बरखा नहीं करेंगी फिर शादी

Photo: Instagram @barkhasengupta

बरखा इस टूटी शादी का दर्द आज भी भुला नहीं पाई हैं. वो कभी दोबारा शादी नहीं करना चाहती हैं, साथ ही बेटी मीरा के फ्यूचर के लिए भी डरती हैं.  

Photo: Instagram @barkhasengupta

शार्दुलॉजी से बरखा ने कहा- आजकल शादियां चल नहीं रही हैं. लोग शादी करना नहीं चाहते या अगर करते हैं तो बहुत जल्दी टूट जा रही हैं. 

Photo: Instagram @barkhasengupta

मैं शादी में बहुत मानती हूं, लेकिन मेरी ही नहीं चली. अब वक्त बदल गया है, बहुत कुछ मिक्स-अप हो गया है, वहीं लोगों का नजरिया भी रिश्तों को लेकर बदल गया है. क्योंकि लाइफ बहुत फास्ट हो गई है.

Photo: Instagram @barkhasengupta

इतना कुछ आपके पास चल रहा होता है कि आप अपनी लाइफ की दो जरूरी चीजें भूल जाते हो, जो कि फैमिली और काम है. मेरे हिसाब से फैमिली और काम के सिवा और कुछ नहीं होता. 

Photo: Instagram @barkhasengupta

2025 में इसलिए शायद सबसे ज्यादा रिश्ते टूट रहे हैं. लेकिन ये सबसे ज्यादा उन लोगों पर निर्भर करता है कि कौन अपने रिश्ते में कितना गिविंग और केयरिंग है.  

Photo: Instagram @barkhasengupta

बरखा ने आगे कहा कि- लोग भूल जाते हैं कि रिश्ते में आना आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल. मैंने अपने रिश्ते में अंत तक कोशिश की, लेकिन वो नहीं चल पाया, तो हर किसी का अनुभव अलग है. 

Photo: Instagram @barkhasengupta

बरखा ने बताया कि- मैं शादी में बहुत मानती हूं, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए बहुत डरने लगी हूं कि क्या उसे कभी शादी करनी चाहिए या नहीं. ये मेरे लिए बड़ा सवाल हो गया है, जो कि सबसे डरावना है. 

Photo: Instagram @barkhasengupta