शादी के बाद छोड़ा शोबिज, कहां गायब हैं 'बालिका वधू' की 'गहना'? बनी बिजनेसवुमन

14 June 2025

Credit: Neha Marda

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' में 'गहना' का रोल अदा करने वाली नेहा मर्दा पर्दे पर कमबैक की तैयारी कर रही हैं. 

नेहा बनीं बिजनेसवुमन

हालांकि, शादी के बाद और मां बनने के बाद भी नेहा ने शोबिज छोड़ दिया था. वो मदरहुड पीरियड एन्जॉय करने लगी थीं. 

प्रेग्नेंसी फेज में जब नेहा थीं, तब उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग की. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी संग बातचीत में नेहा ने रिवील किया. 

नेहा ने कहा- मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं बिजनेसवुमन बनूंगी. मैं आज भी 10-12 घंटे की जॉब में भरोसा रखती हूं. 

मैं एक्टर रही हूं और मुझे वही पसंद है. आप अपने को-स्टार्स के साथ घंटों काम करते हैं. उनसे सीखते हैं. परफॉर्मेंस और प्रेजेन्टेशन पर ध्यान देते हैं. 

मैंने ब्यूटी फील्ड में अपना बिजनेस शुरू किया है. आने वाले महीने में मैं आप लोगों को एक गुडन्यूज दूंगी. कुछ चीजों पर बात करूंगी. 

रही बात कमबैक की तो आप लोग मुझे फिर से रोज टीवी पर देखेंगे. मैं काफी समय से काम को मिस कर रही हूं. मदरहुड खूबसूरत होता है पर मैं एक एक्टर बनकर भी खुश हूं.