शादी के ढाई साल बाद दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस, घर आई 'लक्ष्मी', दिखाई झलक 

31 OCT 2025

PHOTO: Instagram @nidhijha05

अक्टूबर का महीना भोजपुरी कपल यश कुमार और निधि झा के लिए बेहद यादगार रहा. महापर्व छठ के मौके पर एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया.

दूसरी बार मां बनीं निधि झा 

PHOTO: Instagram @nidhijha05

निधि शादी के ढाई साल बाद दूसरी बार मां बन गई हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को गुड न्यूज दी.

PHOTO: Instagram @nidhijha05

यश और निधि ने बेटी का नाम लक्ष्मी रखा है. उन्होंने अपनी नन्ही परी की पहली झलक दिखाते हुए लिखा कि लक्ष्मी आईं हैं.

PHOTO: Instagram @nidhijha05

आगे उन्होंने लिखा कि समस्त भोजपुरिया जहांन आप सभी मेरा परिवार हैं. हमारे परिवार में बिटिया रानी आई हैं.

PHOTO: Instagram @nidhijha05

आप सभी हमारी लक्ष्मी बिटिया को बहुत सारा आशीर्वाद दें. तस्वीर में यश अपनी बेटी को हाथ में लिए हुए दिख रहे हैं. वहीं निधि हॉस्पिटल के बेड पर लेटी मुस्कुरा रही हैं.

PHOTO: Instagram @nidhijha05

सेलेब्स और फैन्स कपल को बेटी के वेलकम के लिए बधाई दे रहे हैं. यश और निधि पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं.

PHOTO: Instagram @nidhijha05

बता दें कि ये यश कुमार की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस अंंजना सिंह से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी है. अंजना से तलाक लेकर उन्होंने निधि से दूसरी शादी की है. 

PHOTO: Instagram @nidhijha05