4 Oct 2025
PHOTO: Instagram @avikagor
'बलिका वधू' फेम अविका गौर लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
कपल ने 30 सितंबर को कलर्स टीवी के शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर शादी रचाई. करोड़ों लोग एक्ट्रेस की शादी के गवाह बने.
PHOTO: Instagram @avikagor
शादी के चार दिन बाद अविका और मिलिंद हनीमून के लिए निकल गए हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्लेन की इनसाइड फोटो शेयर की है.
PHOTO: Screengrab
फोटो में न्यूलीवेड कपल एक-दूजे के प्यार में डूबा दिखा. सिंदूर और मंगलसूत्र में अविका के चेहरे पर नई दुल्हन वाला ग्लो दिखा.
PHOTO: Instagram @avikagor
मिलिंद ने एक दूसरी फोटो भी शेयर की है, जिसमें अविका चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
PHOTO: Instagram @avikagor
फोटो शेयर करते हुए मिलिंद लिखते हैं कि अविका ने शादीशुदा लुक को बहुत ग्रेसफुली कैरी किया है.
PHOTO: Instagram @avikagor
अविका और मिलिंद, पति, पत्नी और पंगा शो से ब्रेक लेकर हनीमून पर कहां गए हैं, फिलहाल अभी ये नहीं पता चल पाया है.
PHOTO: Instagram @avikagor