17 OCT 2025
Photo: Instagram @avikagor
अविका गौर ने टीवी शो पर शादी करने का फैसला क्यों लिया इस बारे में उन्होंने बात की और बताया कि कैसे उन्हें रोने का नाटक करना था लेकिन भावनाएं असली में उमड़ पड़ी.
Photo: Instagram @avikagor
बालिका वधु में आनंदी के किरदार के लिए फेमस अविका ने बॉलीवुड बबल को बताया कि ये फैसला भले ही अचानक था, लेकिन बहुत रोमांचक भी था.
Photo: Instagram @avikagor
अविका बोलीं- मुझे बोला गया था कि रोने की एक्टिंग करना, तो मैंने भी हां कह दिया था कि विदाई पर कौन ही रोने वाला है, सेम घर पर ही तो जाना है.
Photo: Instagram @avikagor
नहीं पता था कि सही में रोना आ जाएगा. विदाई में इतना सच्चा इमोशन था सभी का, जो भी एक्टर्स और क्रू थे, सब रो रहे थे.
Photo: Instagram @avikagor
अविका आगे बोलीं- पीसीआर रूम तक में सब रो रहे थे. तो यही मेरी मंशा थी कि जिन लोगों ने भी मुझे बचपन से देखा है, उन्हें ये शादी देखनी चाहिए.
Photo: Instagram @avikagor
उन्हें इस शादी में शामिल होने का पूरा हक है, मैं बहुत खुश हूं इस बात, ये सोचकर मेरे रोंगटे आज भी खड़े हो जाते हैं.
Photo: Instagram @avikagor
इसके बाद अविका के पति मिलिंद बताते हैं कि ऐसी दादियों और मम्मियों के लिए ही टीवी पर शादी की गई है. कपल की बातें सुन फैंस भी बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @avikagor