इतनी ग्लैमरस हुईं 'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी, 10 साल में बदला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

15 Nov 2025

Photo: Instagram @papscentral

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाकर फेमस हुईं हर्षाली मल्होत्रा अब काफी बड़ी हो गई हैं. 

इतनी ग्लैमरस हुईं हर्षाली

Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03

हर्षाली की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. हर्षाली का ग्लैमरस लुक लोगों को दीवाना बना रहा है. 

Photo: Instagram @papscentral

दरअसल, हर्षाली जल्द ही तेलुगू फिल्म 'अखंडा 2' में दिखने वाली हैं. फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में वो रेड ड्रेस पहने ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं. 

Video: Instagram @harshaalimalhotra_03

रेड हाईनेक क्रॉप ब्लाउज संग उन्होंने मैचिंग का लॉन्ग स्ट्रेट स्कर्ट कैरी किया. रेड ड्रेस संग उन्होंने काफी ग्लोइंग मेकअप किया.

Video: Instagram @instantbollywoodvideos

ब्लशर, ग्लॉसी लिपस्टिक और आइलाइनर में हर्षाली गॉर्जियस लगीं. बालों में पोनीटेल बनाकर उन्होंने अपने लुक को फाइनल टच दिया.

Photo: Instagram @papscentral

17 साल की हर्षाली का सुपर किलर लुक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं. फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03

हर्षाली अब क्यूट बच्ची से डीवा बन चुकी हैं. बीते 10 सालों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखते ही बनता है. वैसे हर्षाली का नया लुक आपको कैसा लगा?

Photo: Instagram @harshaalimalhotra_03