21 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
'बाहुबली' एक्ट्रेस का बढ़ा 20 किलो वजन, ट्रोल्स ने किया बॉडीशेम, उड़ाया मजाक
बॉडीशेम का शिकार हुईं अनुष्का
बाहूबली फिल्म से दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बना चुकीं अनुष्का शेट्टी का लुक इन दिनों बदला-बदला सा है.
हाल ही मे एक्ट्रेस महा शिवरात्रि के मौके पर अपने करीबियों के साथ एक इवेंट अटेंड करने पहुंचीं.
इस दौरान अनुष्का ने सफेद सलवार सूट पहना हुआ था, उनके बाल खुले थे. नो मेकअप लुक में भी वो बेहद सिंपल और सुंदर लग रही थीं.
जहां कई लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थके, वहीं कुछ यूजर्स का ध्यान उनके बढ़े वजन पर गया.
देखते ही देखते अनुष्का की ये फोटोज और वीडियोज वायरल हो गईं. यूजर्स कमेंट कर उनका मजाक उड़ाने लगे.
एक यूजर ने उनकी फोटोज को शेयर कर कहा- अनुष्का शेट्टी की हाल की तस्वीर, मैंने अपनी सारी उम्मीद खो दी है. कैसी लग रही हैं.
दूसरे ने लिखा- इतनी मोटी कैसे हो गई? बेचारी वजन भी कम नहीं कर पा रही है. ये मेरी फेवरेट थीं.
हालांकि कई यूजर अनुष्का का सपोर्ट कर ट्रोल्स की फटकार भी लगाते नजर आए. एक ने लिखा- उन्हें मत सिखाओ, वो खुद एक योगा इंस्ट्रक्टर हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का ने एक फिल्म के लिए साइज जीरो किया था, जिसके साइड इफेक्ट्स की वजह से उनका वजन एकदम से 20 किलो बढ़ गया.
ये भी देखें
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स