23 DEC 2025
Photo: Instagram @badboyshah
सिंगर-रैपर बादशाह ने यूं तो अपने गानों से कई रिकॉर्ड बनाए होंगे, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा इतिहास रच डाला है जो भारत में किसी के पास नहीं है.
Photo: Instagram @badboyshah
बादशाह ने अपनी रईसी का सबूत देते हुए रोलेक्स की ऐसी लिमिटेड एडिशन वॉच अपने कलेक्शन में शामिल की है, जो दुनिया में सिर्फ 10 ही बनाई गई है.
Photo: Instagram @badboyshah
बादशाह ने नए इंस्टा पोस्ट में अपनी लग्जूरियस बार्बी डेटोना रोलेक्स घड़ी फ्लॉन्ट की. इसकी मार्केट वैल्यू करीब 8 लाख डॉलर है, जो भारतीय करंसी में लगभग 6.94 करोड़ रुपये होती है.
Photo: Instagram @badboyshah
बादशाह ने वॉच का शो-ऑफ करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा- कोई बार नहीं कमाई पर. बाराबी कलाई पर, बार देते तोड़, लौंडे आ जाते जो आई पर.
Photo: Instagram @badboyshah
रोलेक्स की ये 18 कैरेट गोल्ड की घड़ी बेहद खास है. इसके बेजल पर लगभग 40 गुलाबी कट वाले सैफायर यानी नीलम लगे हुए हैं और डायल पर 12 गुलाबी सैफायर और लगाए गए हैं.
Photo: Instagram @badboyshah
रोलेक्स की ये लग्जरी घड़ी आम लोगों के लिए नहीं बनाई गई है. ये ऑफ-कैटलॉग घड़ी है, यानी ये किसी भी रिटेल वेबसाइट या आधिकारिक लिस्ट में अवेलेबल नहीं होती.
Photo: Instagram @badboyshah
फेमस फुटबॉल प्लेयर लियोनल मेसी के पास भी इस वॉच का कलेक्शन है. ये 1963 में शुरू हुई मशहूर क्रोनोग्राफ डेटोना कलेक्शन का हिस्सा है, पिंक कलक को देखते हुए इसे बार्बी नाम लोगों ने दिया है.
Photo: PTI
बादशाह अब पूरी दुनिया के उन 10 लोगों में एक शख्स हो गए हैं जो इस महंगी और एक्सक्लुसिव घड़ी के मालिक हैं. रोलेक्स कंपनी सिर्फ भरोसेमंद शख्सियत को ही ऑर्डर पर ये घड़ी देती है.
Photo: Instagram @badboyshah
बादशाह की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ बताई जाती है. वो भारत के हाईएस्ट पेड म्यूजिशियन में से एक हैं, लाइव शोज और गानों के अलावा वो रिएलिटी शोज भी जज करते हैं. उनके अपने क्लब्स भी हैं.
Photo: Instagram @badboyshah