8 Dec 2025
Photo: Instagram @meherzanmazda
आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आ चुके मशहूर एक्टर मेहरजान माजदा शादी के बंधन में बंध गए हैं.
Photo: Instagram @meherzanmazda
मेहरजान माजदा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नाओमी फेलफेली संग नई जिंदगी की शुरुआत की है. दोनों की शादी पारसी रीति-रिवाजों से हुई है.
Video: Instagram @meherzanmazda
एक्ट ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी.
Photo: Instagram @meherzanmazda
वेडिंग फोटो में वो अपनी दुल्हनिया को प्यार से Kiss करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.
Photo: Instagram @meherzanmazda
वेडिंग फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मैं बहुत खुश हूं कि मैंने पहले टेक्स्ट किया था. हे मिसेज माजदा.
Video: Instagram @meherzanmazda
शादी की एक दूसरी तस्वीर में कपल लिपलॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है. दोनों ने एक दूसरे संग रोमांटिक डांस भी किया. उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
Photo: Instagram @meherzanmazda
फैंस और सेलेब्स एक्टर मेहरजान माजदा को शादी की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. कई लोग उन्हें पत्नी संग हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं भी दे रहे हैं.
Video: Instagram @meherzanmazda
मेहरजान माजदा की बात करें तो वो 36 साल के हैं. वो आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में जीजीबॉय के किरदार में दिखे थे. इसके अलावा भी वो कई प्रोजेक्ट्स में दिख चुके हैं.
Photo: Instagram @meherzanmazda