डेटिंग ऐप पर बात- दिल्ली एयरपोर्ट पर मुलाकात, एक्ट्रेस ने रचाई शादी, क्या करता है विदेशी दूल्हा?

24 DEC 2025

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

बधाई हो! 'बड़े अच्छे लगते हैं 4', 'अलादीन नाम तो सुना होगा' जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दिव्यांगना जैन अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. 

एक्ट्रेस ने रचाई शादी

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

दिव्यांगना जैन ने विदेशी बॉयफ्रेंड विशाल जैन संग 15 दिसंबर को शादी करके घर बसा लिया है. एक्ट्रेस के पति कैलिफोर्निया में रोबोटिक्स इंजीनियर हैं. 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

एक्ट्रेस ने काफी इंटीमेट तरीके से शादी की. दोनों की शादी के जश्न में सिर्फ उनके करीबी लोग ही शामिल हुए. 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

ईटाइम्स संग शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं हमेशा से काफी प्राइवेट इंसान रही हूं. अपनी पर्सनल लाइफ की चीजें मुझे पब्लिकली शेयर करते हुए कम ही देखोगे. 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

'हमने कई बार देखा है कि बिग फैट वेडिंग्स कितनी टेंशन देती हैं. हर चीज को परफेक्ट दिखाने का बहुत प्रेशर होता है. इसकी वजह से एन्जॉय नहीं कर पाते.' 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

'हम कुछ सिंपल चाहते थे. हम शादी के बजाए ट्रैवलिंग और साथ में यादें बनाने पर ज्यादा पैसा खर्च करना चाहते थे.' 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

'शादी की सभी रस्में विशाल के होमटाउन गुवाहाटी में हुई हैं. मेरी मेहंदी और हल्दी की रस्म घर में ही हुई. फेरे भी काफी सिंपल तरीके से हुए.' 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो अपने सपनों के राजकुमार विशाल से डेटिंग ऐप के जरिए मिली हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि पहली बार कॉल पर बात करते ही उन्हें कनेक्शन फील होने लगा था.

Photo: Instagram @divyanganaa_jain

पहली कॉल के 6 दिन बाद उन्होंने मुलाकात की थी. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई थी, जब विशाल कैलिफोर्निया के लिए निकल रहे थे. तभी दोनों ने एक दूसरे संग जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था. 

Photo: Instagram @divyanganaa_jain