सिंगर ने स्टेज पर बदले कपड़े, फैन्स पर फेंका अंडरवियर, वायरल हुआ वीड‍ियो

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

5 मई 2023

मुंबई में 4 मई को अमेरिका के फेमस बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज ने अपना कॉन्सर्ट किया.

सिंगर ने फेंका अंडरवियर

इस कॉन्सर्ट की ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच एक अजीब हरकत भी यहां हुई.

बैकस्ट्रीट बॉयज के कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर्स को डब्बों में कपड़े बदलते देखा जा सकता है.

इस बीच सिंगर AJ McLean को अपना अंडरवियर फैंस की ओर फेंकते हुए देखा जा सकता है.

AJ की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में उनका खूब मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

यूजर्स का कहना है कि सिंगर की ये हरकत काफी अजीब थी. सिंगर को बहुत से यूजर्स ने खरी-खरी भी सुनाई है.

बैकस्ट्रीट बॉयज 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत में कॉन्सर्ट करने वापस आए हैं. मुंबई में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ था.

उसके इस कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा, जैकलीन फर्नांडिस और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स भी पहुंचे थे.

बैकस्ट्रीट बॉयज 90s का फेमस अमेरिकन बैंड रहे हैं. उनके गानों 'आई वॉन्ट इट दैट वे', 'क्विट प्लेइंग गेम्स विद माय हार्ट' संग अन्य काफी फेमस हैं.

Read Next