10 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भारत के पहले रैपर बाबा सहगल, 90 के दौर में लोगों के फेवरेट हुआ करते थे. अपने नए इंटरव्यू में रैपर ने बताया कि उन दिनों उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिला करती थीं.
सिद्धार्थ कन्नन की पॉडकास्ट में बाबा ने बताया कि अंडरवर्ल्ड उनपर प्रेशर बना रहे था कि वो सिंगिंग छोड़ दें, जिसके चलते वो और उनका परिवार काफी परेशान था.
बाबा सहगल ने कहा, '1998 में अंडरवर्ल्ड बहुत ताकतवर था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कॉल आएगा क्योंकि मैं तो बस एक सिंगर था. लेकिन किसी तरह मेरे पास भी कॉल आया.'
धमकी मिलने को लेकर बाबा ने कहा, 'वो वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत ही तनाव भरा था.' सिंगर ने बताया कि अंडरवर्ल्ड से उन्हें पैसों के लिए कॉल नहीं आता था. बल्कि वो चाहते थे कि बाबा गाना गाना छोड़ दें.
'उन्होंने मुझसे कहा म्यूजिक बनना बंद कर दो. उनकी टोन अग्रेसिव नहीं थी, लेकिन सीरियस थी. वो लोग रात को कॉल करते थे. वो बहुत डरावना वक्त था.'
इसी इंटरव्यू में बाबा सहगल ने भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डार्क फेज के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड का उन दिनों बोलबाला था. वो कन्फ्यूज करने वाला वक्त था. रिमिक्स का दौर शुरू हो गया था.
बाबा सहगल ने उस दौर में अपने गानों 'मिस लूमबा लूमबा', 'कि मैं झूठ बोलेया', 'दिल धड़के', 'ओ मेरे दिल के चैन', 'स्वीटी स्वीटी' से दर्शकों को खूब झुमाया था.