जोधपुर के खास पत्थरों से बनी बाबा रामदेव की झोपड़ी, 1 लाख का है कमंडल, फराह ने दिखाई झलक 

15 SEPT 2025

Photo: screengrab

फिल्म मेकर और हिट यूट्यूबर फराह खान ने इस बार बाबा रामदेव के आश्रम का दौरा किया. उन्होंने पतंजलि कैंपस का दौरा किया. 

रामदेव की खास कुटिया

Photo: screengrab

फराह ने बाबा रामदेव की अनोखी झोपड़ी की झलक दिखाई, जो जोधपुर के पत्थरों से बनी है. साथ ही उन्होंने वहां कि एक खास डिश 'एटीएम' का स्वाद भी चखा.

Photo: screengrab

फराह ने कहा, "हम बाबा रामदेव जी से मिलने आए हैं. ये उनका पर्सनल घर है, लेकिन इसे घर कहना गलत होगा, ये तो एक शाही महल जैसा है." 

Photo: screengrab

बाबा रामदेव बोले, "जैसे महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम था, ये मेरी तपस्वी कुटिया है. मैंने ये महल लोगों के लिए बनाया है, लेकिन मैं अब भी झोपड़ी में रहता हूं."

Photo: screengrab

बाबा रामदेव ने अपनी पुरानी और नई झोपड़ी दिखाई और मजाक में कहा कि ये थोड़ी स्टाइलिश है. ये झोपड़ी जोधपुर के पत्थरों से बनी है और इसमें कोई केमिकल नहीं लगा है.

Photo: screengrab

फराह भी ये देख चौंक गईं और कहा कि, "बाबा, ऐसी झोपड़ियां मुझे भी दे दीजिए." फराह की बातें सुन रामदेव भी हंसे बिना नहीं रह पाए.

Photo: screengrab

रामदेव ने बताया कि उनकी झोपड़ी में कोई आम नहीं बल्कि देवदारु लकड़ी की सुगंध फैली है. उन्होंने अपने कीमती कमंडल की भी जानकारी दी, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. 

Photo: screengrab

रामदेव ने बताया कि वो खुद 30 साल से जमीन पर ही चटाई बिछाकर सोते हैं और उनका दिन सुबह 3 बजे शुरू होता है, जिसमें 10-12 घंटे तक ध्यान करते हैं. 

Photo: screengrab

फराह ने रामदेव के बनाए एक खास डिश 'एटीएम' (एलोवेरा, हल्दी और मेथी से बनी) का स्वाद भी चखा. बाबा ने बताया कि ये स्वाद में कड़वा जरूर है लेकिन इससे वो 100 साल तक सुंदर बनी रहेंगी.

Photo: screengrab