'बागी 4' में हरनाज संधू को देख यूजर्स को याद आई 'पठान' की दीपिका, बोले- सेम सेम

3 Sept 2025

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'बागी 4' के साथ सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू नजर आने वाली हैं.

हरनाज को देख याद आईं दीपिका

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

पिक्चर का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सामने आया था. इसमें हरनाज काफी अलग किरदार निभाती नजर आएंगी. इस बीच एक्ट्रेस पर फिल्माया गाना 'ये मेरा हुस्न' भी हाल ही में रिलीज हुआ.

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

इस गाने के वीडियो में हरनाज अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. उनके दमदार बिकिनी लुक को भी वीडियो में देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

हालांकि गाना देखकर यूजर्स को दीपिका पादुकोण की याद आ गई है. यहां हरनाज का लुक और अदाएं काफी हद तक फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका के लुक और अदाओं से मैच करते हैं.

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

गाने पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'दीपिका पादुकोण जैसी लग रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'सेम सेम मगर फिर भी अलग. दीपिका के गाने जैसा है ये तो.' एक अन्य ने लिखा, 'वाह, ये दीपिका से बेहतर है.'

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

बता दें कि फिल्म 'बागी 4' में हरनाज मिस्ट्री गर्ल बनी हैं, जो असलियत है या फिर ख्वाब इसी कशमकश में टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी फंसा हुआ है.

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03

फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' से होगा. बागी 4 में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने भी काम किया है.

Photo: Instagram/@harnaazsandhu_03