'थामा' में होगी कैमियोज की बारिश, कौन-कौन आएगा नजर? आयुष्मान बोले- तीन तो हैं...

21 Oct 2025

Photo: IMDb

मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म 'थामा' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना शामिल हैं. 

आयुष्मान की 'थामा'

Photo: Instagram @rashmika_mandanna

उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं, जो मेन विलेन बने हैं और परेश रावल सपोर्टिंग कास्ट में मौजूद हैं. ये हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली रोमांटिक फिल्म भी है जिसमें वैम्पायर की कहानी दिखाई जाएगी. 

Photo: IMDb

फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच ठीक-ठाक बज बनाया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि 'थामा' अपने पहले दिन डबल डिजिट ओपनिंग कर सकती है. इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. 

Photo: Instagram @rashmika_mandanna

चूंकि 'थामा' मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी का हिस्सा है, इसलिए फैंस इसमें दमदार कैमियोज की उम्मीद कर रहे हैं. अब आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फिल्म में होने वाले कैमियोज पर खुलकर बात की है.

Photo: Screengrab

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने कैमियोज पर कहा, 'आपको क्या लग रहा है कि कौन-कौन इसमें आ सकता है? हम तो बता नहीं सकते, हमें इजाजत नहीं है. कितने कैमियो होंगे? तीन-चार कैमियोज हैं, तीन तो हैं ही.'

Photo: Instagram @ayushmannk

आयुष्मान की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वरुण धवन भेड़िया बनकर तो जरूर आएंगे, जिसकी झलक ट्रेलर में भी दिखी थी. वहीं श्रद्धा कपूर भी स्त्री बनकर क्लाइमैक्स में आ सकती हैं.

Photo: Instagram @varundvn/shraddhakapoor

इसके अलावा तीसरा कैमियो जना यानी अभिषेक बनर्जी का हो सकता है. क्योंकि 'भेड़िया' फिल्म में भी वो थे और 'स्त्री 2' के क्लाइमैक्स में भी इसका हिंट दिया गया था.

Photo: Instagram @nowitsabhi

वहीं मुंज्या भी आयुष्मान की फिल्म में एक सरप्राइज एंट्री मार सकता है. हालांकि ये सब कयास हैं. असलीयत में 'थामा' में कौन-कौन नजर आएगा, ये तो आप फिल्म देखकर जान ही जाएंगे.

Photo: IMDb

बता दें कि 'थामा' में हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' का भी अनाउंसमेंट होगा. इसकी जानकारी खुद प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने दी है. माना जा रहा है कि इसमें अनीत पड्डा नजर आएंगी.

Photo: IMDb