26 Dec 2025
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
फिल्म 'धुरंधर' में 'शरारत' गाने से आयशा खान की हर ओर चर्चा हो रही है. जो डांस मूव्स आयशा ने किए हैं, वो शानदार दिखते हैं.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
आयशा के साथ इस गाने में क्रिस्टल डिसूजा भी हैं. आयशा को जो पॉपुलैरिटी मिल रही है, वो शायद अब उसकी हकदार भी हैं.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
हाल ही में Galatta India संग बातचीत में आयशा ने बताया कि ये पॉपुलैरिटी उन्हें अपने करियर में काफी पहले मिल चुकी होती, अगर वो एक गाने से निकाली न जातीं.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
आयशा ने कहा- मेरे एग्जाम चल रहे थे. जिस दिन मेरा एग्जाम था, उस दिन मुझे टी-सीरीज के एक गाने की शूटिंग करनी थी. ये मेरा टी-सीरीज के लिए पहला सॉन्ग था.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
आसिम रियाज और जैकलीन फर्नांडिस का वो गाना था और मैं उस गाने में सेकेंड लीड प्ले करने वाली थी. पर उन लोगों ने मुझे रिप्लेस कर दिया.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
और इसके बारे में मुझे बताया तक नहीं. रातोरात मुझे गाने के बाहर निकाल दिया गया. वो भी मुझे इसके बारे में तब पता लगा, जब मैंने एक रात पहले उन्हें कॉल की.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
मैंने वो असल में समय पूछने के लिए किया था कि कल का कॉल टाइम क्या है तो सामने से मुझे कहा कि ओह... हम बताना भूल गए, तुम रिप्लेस हो गई हो.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official
मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई थी, ये सब सुनकर. उन लोगों ने मुझे बताया तक नहीं. मैं हद से ज्यादा रोई. लेकिन अब मैंने टी सीरीज का बतौर लीड गाना किया है. तो जो होता है अच्छे के लिए होता है.
Photo: instagram @ayeshaakhan_official