23 साल की हसीना ने करोड़पति एक्टर से किया निकाह? दुल्हन के जोड़े में देख चौंके लोग

20 Dec 2025

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

आयशा खान की तस्वीरें वायरल

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

फिल्म में कपिल के साथ आयशा खान लीड रोल में हैं. आयशा ने फिल्म के सेट की अनसीन फोटोज शेयर की हैं.

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

BTS फोटोज में आयशा, कपिल के साथ निकाह करती दिख रही हैं. निकाह के बाद उन्होंने कपिल को अंगूर खिलाए.

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

फिल्म की पूरी स्टारकास्ट कैमरे पर हैप्पी पोज दे रही है. एक फोटो में आयशा रोते हुए अपने प्यार के लिए भागती दिख रही हैं.

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

दुल्हन के जोड़े में आयशा खान बेहद प्यारी लगीं. उनकी तस्वीरों ने फैन्स का दिन बना दिया है.

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

एक ने लिखा कि आपकी एक्टिंग माइंड ब्लोइंग है. दूसरे ने कहा कि आयशा आप बहुत प्यारी हैं. अन्य ने लिखा कि नजर ना लगे. 

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

कई लोगों ने लिखा कि आयशा आपकी परफॉर्मेंस जबरदस्त थी. कुछ ने कहा कि पूरी फिल्म में आपकी एक्टिंग अच्छी लगी.

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

 कुछ फैन्स आयशा की निकाह की तस्वीरों को सच मान बैठे, लेकिन उन्होंने असल जिंदगी में निकाह नहीं किया है. ये फिल्म के सेट की तस्वीरें हैं, जो उन्होंने अब शेयर की हैं. 

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official