29 Dec 2025
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
एक्ट्रेस आयशा खान पर्दे पर छाई हुई हैं. कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' कर चुकी हैं. 'धुरंधर' का 'शरारत' सॉन्ग कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
पर आयशा ने कभी खुद के लिए सोचा नहीं था कि वो बतौर एक्टर इस प्रोफेशन में एंट्री लेंगी. हाल ही में Galatta India संग बातचीत में आयशा ने अपनी जर्नी के बारे में बताया.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
एक्टिंग जब मैंने शुरू की थी, तब मुझे ये नहीं पता था या आइडिया नहीं था कि ये मेरा प्रोफेशन होगा. मुझे बिल्कुल अंदाजा ही नहीं था इस प्रोफेशन का.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
मेरे परिवार में दूर-दूर तक किसी ने एक्टिंग फील्ड नहीं देखी थी और न ही वो जानते थे. आज भी दूर-दूर तक एक्टिंग से कोई रिलेटेड नहीं है.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
पता ही नहीं था कि बिना लिंक्स के भी आप एक्टर बन सकते हो. कोई अंदाजा ही नहीं था. 11-12th में भी मैं स्कूल में कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट करती थी.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
उस समय मेरे इंस्टाग्राम पर करीब दो हजार फॉलोअर्स थे. वहां, मुझे पहली बार एक एजेंसी से मैसेज मिला था. मुझे उस टाइम एजेंसी का भी कॉन्सेप्ट नहीं पता था.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
उन लोगों ने मुझे मुंबई के वर्सोवा में बुलाया था. मैं जिंदगी में कभी वर्सोवा नहीं गई थी. हम नवी मुंबई में रहे. मैं और मेरे पापा पहली बार वर्सोवा आए थे.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
आज मेरा फूड कार्ट है वर्सोवा में, तो मैं देखती हूं कि मेरी जर्नी कितनी लंबी रही और मैं कितना दूर आ चुकी हूं. उस एजेंसी ने मुझे पूरी इंडस्ट्री से रूबरू कराया था.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
हालांकि, वो लोग अच्छे नहीं थे, लेकिन मैं काफी सारे जूनियर आर्टिस्ट्स के रोल के लिए ऑडिशन दिए थे. तो मेरी ये जर्नी रही. आज मैं खुद को सक्सेसफुल देखती हूं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official