12 Dec 2025
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
आयशा खान को हाल ही में फिल्म 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' में देखा गया. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में दम रखा था तो किस-किस तरह के भद्दे कॉमेंट्स का उन्हें सामना करना पड़ा.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
आयशा ने बताया कि एक बार उन्हें डायरेक्टर ने नाक ठीक करवाने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि अगर काम चाहिए तो ये करवाना होगा.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
मुझे नहीं लगता कि उस समय ये सब करवाना मेरा जरूरी था. मैं जैसी भी दिखती हूं, उसमें पूरी तरह कम्फर्टेबल हूं. और इस तरह के कॉमेंट्स उन लोगों से ही आते हैं जो क्रिएटिव नहीं होते.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
Galatta India संग बातचीत में आयशा ने आगे कहा- डायरेक्टर्स से ज्यादा मुझे कॉर्डिनेटर्स की तरफ से इस तरह की सलाह मिली हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
किसी ने मुझे कहा कि तुम्हें अपनी नाक को थोड़ा बदलना होगा. मैं हैरान थी. मुझे अपनी नोज बहुत पसंद है. ये खूबसूरत है. और आप कौन होते हैं मुझे ये बताने वाले कि मुझे क्या ठीक करवाना चाहिए और क्या नहीं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
ये लोग वो हैं जिनके पास कुछ भी प्रोडक्टिव करने कि लिए नहीं होता. इसलिए वो लोग ये सब करना चुनते हैं. दूसरों में कमी निकालते हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
एक बार मैं किसी हॉरर फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई, वहां मैं जैसे ही हंसी तो मुझे कहा गया कि ठीक है, वरना अगर फिल्म हॉरर नहीं होती तो तुम्हें अपने दांतों को बेहतर करवाना चाहिए था.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official